ग्राम प्रधान की पहल से गांव में मनरेगा के तहत 100 मजदूरों को मिला रोजगार

0
88

ग्राम प्रधान की पहल से गांव में मनरेगा के तहत 100 मजदूरों को मिला रोजगार

 

जगम्मनपुर (जालौन) – रामपुरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जगम्मनपुर लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था। उनके सामने रोजी-रोटी तक के लाले पड़ गए थे। इसको देखते हुए लॉकडाउन तीन में मनरेगा के तहत सरकारी कार्य शुरू कराए गए, जिससे कि मजदूरों को रोजगार मिल सके। केंद्र और राज्य सरकार ने अधिक से अधिक सरकारी कार्यों पर जोर दिया। नाली, खरंजा, चक रोड निर्माण के साथ ही तालाबों की खोदाई पर जोर दिया गया।
ग्राम प्रधान ने मीडिया को बताया कि मनरेगा के तहत जगम्मनपुर के छेरा बाबा से एक किलोमीटर तक चक रोड का कार्य प्रगति पर है जिसमें करीब 100 मजदूरों को रोज़गार दिया गया है उन्होंने बताया कि पंचायत में शुरू हुए मनरेगा कार्य के दौरान सोसल डिस्टेन्सिगं के निर्देश का पालन किया जा रहा है कार्य स्थल पर ग्राम प्रधान पंचायत सचिव बिर्जेश कुमार एवं रोजगार सेवकों को साबुन पानी एवं सेनीटाईजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रत्येक एक दो घंटे के मध्य हाथ साबुन से धुल सके
वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि हर संभव ग्रामीणों की मदद की जाएगी दिन रात गांव की सेवा में आएंगे रहेगें