ग्राम प्रधान को रास नहीं आ रहा पंचायत भवन

– प्राइवेट विद्यालय को बना डाला ग्राम सचिवालय

चित्रकूट ब्यूरो: कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायत अकबरपुर में जहां एक और शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने का सिलसिला जोरों पर चल रहा है वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान को अब पंचायत भवन भी रास नहीं आया । बताया जा रहा है कि पंचायत भवन गांव से दूर निमार्ण तो करा दिया गया लेकिन प्रधान जी को पंचायत भवन रास नहीं आ रहा और अब प्रधान जी शासकीय धन का दुरुपयोग करते हुए अपने ही प्राइवेट विद्यालय को पंचायत भवन के रूप में तब्दील कर दिया है। जिससे स्पष्ट होता है कि शासन के लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए पंचायत भवन शायद प्रधान के मन मुताबिक नहीं बना है और यही वजह है कि प्रधान अपने ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ पंचायत भवन में बैठना पसंद नहीं कर रहे हैं सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि ग्राम प्रधान के द्वारा किसी ना किसी रूप में सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है और शासन के द्वारा बनाए गए पंचायत भवन को अनुपयोगी समझकर अपने ही विद्यालय को ग्राम सचिवालय के रूप में परिवतिर्त करना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना भी है क्योंकि विद्यालय में हमेशा मासूम बच्चों का भविष्य संवारा जाता है और विद्यालय में पंचायत भवन होने की वजह से हमेशा भीड़ भाड़ रहेगी जिसकी वजह से बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित होगी वही अब देखना यह है कि जिले के उच्च अधिकारी इस ओर कितना ध्यान दे रहे हैं या फिर लाखों रुपए के बने पंचायत भवन अब खंडहर में तब्दील होंगे और ग्राम प्रधान अपने मन मुताबिक विद्यालयों को पंचायत भवन के रूप में तब्दील करता रहेगा।
—————–