ग्राम शेखपुर अहीर में अचानक खेत में रखे गेहूं की फसल में आग लगने से किसान को लगभग हुई ₹80000 की क्षति

फसलों में आग लगने से जिन किसानों का हुआ नुकसान उन्हें प्रशासन द्वारा दैवी आपदा प्रबंधन से धनराशि उपलब्ध कराए जाने की मांग

कुठौंद जालौन। थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर अहीर में अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई खेत में गेहूं की फसल रखी हुई थी पलभर में ही गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी । विवरण में बताया गया है कि ग्राम शेखपुर अहीर निवासी शैलेंद्र सिंह यादव पुत्र अभिमन्यु सिंह यादव का पांच वीघा का खेत गांव के किनारे पर है। जिसमें गेहूं की फसल कटाई कर रखी थी जिसे थ्रेसर द्वारा मडाई करवाने के लिए इकट्ठा कर रख दी थी। लेकिन अज्ञात कारणों से उस खेत में आग लग गई। जिससे पूरी तरह फसल जलकर राख हो गई।यह घटना दिनांक 19 अप्रैल 2023 बुधवार को प्रातः 11:00 बजे के आसपास की है। वहीं से निकल रहे ग्रामीणों ने तत्काल फायर बिग्रेड एवं थाना पुलिस को सूचना दी यह सोशल मीडिया को भी प्राप्त हुई मीडिया द्वारा समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं आ सकी थी और गेहूं की फसल धू-धू कर जल कर राख हो गयी बताया गया है जिसमें लगभग ₹80000अस्सी हजार रुपए के नुकसान होने की संभावना बताई गई है। इसलिए पीड़ित किसान की शासन व प्रशासन से अपील है कि वह आप लोगों के द्बारा कुछ दैवी आपदा को से धनराशि उपलब्ध कराई जाए तो शायद अपने परिवार का कुछ हद तक जीवन यापन करने में उसका सहयोग हो सकेगा।