घने कोहरे के कारण कार पेड़ से टकराई, भतीजे की मौत चाचा घायल
रामपुरा (जालौन)गोहन जालौन मार्ग पर रंधौरा की पुलिया के पास घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े पेड़ में कार जा टकराई।जिससे चाचा और भतीजे दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना में भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया।
गुरूवार को सुबह तड़के आठ बजे रामदत्त पाठक पुत्र उमादत्त पाठक निवासी मई थाना रामपुरा अपने भतीजे रानू पाठक के साथ किसी काम से मई से रामपुरा होते हुए उरई की ओर अल्टो गाड़ी जिसका नंबर UP35E506 से जा रहे थे तभी रास्ते के घने कोहरे के कारण रोड के किनारे खड़े पेड़ से कार जा टकराई जिससे जिससे चाचा और भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने पर गोहन थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी हमराहियो के साथ मौके पर पहुंचकर घायलो को एंबुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र माधौगढ़ में भर्ती कराया वही डॉक्टरों ने भतीजे को मृत घोषित कर दिया चाचा को मेडिकल कालेज उरई के लिए रिफर कर दिया।