चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया स्वागत, निषाद पार्टी का प्रचार अभियान जारी

जनपद:- जालौन के कालपी विधानसभा से भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी का जनसम्पर्क अभियान दिन ब दिन जोर पकड़ रहा है जिसमे जनता का अच्छा सहयोग मिलता नजर आरहा है जनसमर्थन रैली के दौरान बाबई मण्डल के अतर्छला ग्राम में भव्य स्वागत किया गया तथा चांदी का मुकुट पहनाकर स्थानिय ग्रमीणों द्वारा सम्मानित किया गया, इस दौरान विधायक प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम आपके विकाश और सहयोग के लिए24 घंटे उपस्थित रहेंगे