चिकित्सक की बदसलूकी से आक्रोशित पत्रकारों का उग्र प्रदर्शन
कार्रवाई के लिए उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
माधौगढ़ जालौन:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप राजपूत के द्वारा शराब पीकर पत्रकार से अभद्रता करने के विरोध में पत्रकार संगठन ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी जालौन को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी माधौगढ़ को सौपा।
ज्ञात हो कि गत 22 दिसंबर को रात करीब 9:30 बजे एक दुर्घटना की खबर कवरेज करने के लिए एबीसी न्यूज़ के माधौगढ़ तहसील संवाददाता महेंद्र गौतम अस्पताल गेट पर एक चाय की दुकान पर खड़े थे उसी समय प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर कुलदीप राजपूत शराब के नशे में धुत हो अस्पताल गेट के अंदर से बाहर आते हुए असहनीय अंदाज में पत्रकार महेंद्र गौतम से शराब एवं सिगरेट लाने को कहने लगे चिकित्सक जैसे जिम्मेदार व्यक्ति का असामाजिक व्यवहार पत्रकार को रास नहीं आया और प्रभारी चिकित्साधिकारी राजपूत से मर्यादित व्यवहार करने का अनुरोध किया इस पर डॉक्टर कुलदीप राजपूत और भड़क गए सड़क छाप गुंडे के अंदाज मे महेंद्र गौतम एवं पत्रकारों को अपमानित करने की नीयत से समाचार पत्र में ना छापे जाने योग अश्लील शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौच करना शुरु कर दिया जिसका वीडियो वायरल होने पर पत्रकार जगत में आक्रोश प्राप्त हो गया।
उक्त घटना के विरोध में आज मंगलवार को माधौगढ़ तहसील में विभिन्न संगठन के पत्रकारों ने एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रति अभद्रता करने वाले डॉक्टर कुलदीप राजपूत के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने व निलंबन की कार्यवाही करने की मांग का जिलाधिकारी जालौन को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी माधौगढ़ को सौंपा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार पाल ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कुलदीप राजपूत के द्वारा महेंद्र गौतम व पत्रकार वर्ग के लिए शराब पीकर कहे गए अपशब्दों के संबंध में जानकारी हो गई है इसके लिए संबंधित विभाग ने उन्हें एमओआईसी पद से हटाकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त ज्ञापन के आधार पर सक्षम अधिकारियों को शिकायत भेजी जाएगी। इस अवसर पर पत्रकार विजय द्विवेदी ,अखिलेश सविता ,प्रिंस द्विवेदी, अमित पुरवार ,सुरेंद्र श्रीवास्तव, सुखबीर सिंह , हरेंद्र राजावत , योगेंद्र प्रजापति ,अनुज शर्मा ,संतोष कुमार , शानू खान ,मनोज कुमार शिवहरे, अंजनी कुमार सोनी, कप्तान सिंह, सौरभ कुमार, वेद प्रकाश , मुकेश तिवारी ,अहेता, सत्येंद्र कुमार ,श्रीकांत तिवारी, नीलकमल, गोपाल दुबे, कुलदीप जाटव ,अनिरुद्ध कुशवाहा, प्रद्युम्न द्विवेदी, अमन नारायण अवस्थी ,दीपक उदैनियां ,अजीत उपाध्याय ,दविन्द्र सिंह, आशीष, अरविंद सिंह ,योगेंद्र त्रिपाठी सहित लगभग 40 पत्रकार उपस्थित रहे।