चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर समीर प्रधान का रामपुरा सीएचसी  में पुनः चार्ज लेने पर हुआ भव्य स्वागत

0
63
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर समीर प्रधान का रामपुरा सीएचसी  में पुनः चार्ज लेने पर हुआ भव्य स्वागत |
रामपुरा क्षेत्र की सीमा प्रारम्भ से लेकर अस्पताल तक फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत ।
स्वागत दौरान डॉक्टर प्रधान ने पुनः चार्ज मिलना सत्य की जीत एवं भ्रष्टाचार का अंत बताया ।
रामपुरा (जालौन) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा का डॉक्टर समीर प्रधान को पुनः प्रभारी बनाया गया जिसकी खबर फैलते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल  व्याप्त हो गया और नगर व क्षेत्रीय लोग चार्ज लेने पर उनका स्वागत करने के लिये बेसब्री से इन्तजार करने लगे ।
बुधवार को डॉक्टर समीर प्रधान ने रामपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का पुनः चार्ज ग्रहण किया तो नगर व क्षेत्र के लोगों ने उनका रामपुरा सीमा प्रारंभ होने से लेकर अस्पताल तक फूलमालाओं ,बुके देकर, गोले दागदार एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया चूंकि डॉक्टर समीर प्रधान पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के प्रभारी रहे हैं और उन्होंने मरीजों को कानपुर, ग्वालियर के अस्पतालों जैसी सुविधा मुहैया कराई वही लोंगो के आकर्षण का मुख्य कारण है उन्होंने न केवल मरीजों को अच्छी सुविधा प्रदान की बल्कि अस्पताल की हालत में भी बहुत काफी सुधार किया और उनकी कार्यशैली को देखने समीपवर्ती जिले के स्वास्थ्य विभाग के लोग भी आए ताकि  वह भी रामपुरा अस्पताल जैसी मरीजों को सुविधा प्रदान कर सकें
रामपुरा स्टाफ में डाॅ समीर प्रधान की आगवानी डाॅ अरूण जादौन ने की सभी सम्मानित क्षेत्रीय लोगो व युवाओं ने माल्यार्पण करके किया डॉ सहाब का स्वागत व स्टाफ समस्त स्टाफ ने भी बड़े हर्षोल्लास से पुनः कार्यभार संभालने पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया व डॉ समीर प्रधान जी जिस कार्य के लिए विख्यात है स्वागत कार्यक्रम के बीच में भी आये मरीजो को देखा ,
कार्यक्रम के उपरांत लोगों ने डॉ सहाब व समस्त स्टाफ को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी इस मौके पर पवन सिरोठिया,अजय सिंह राजावत, बॉबी राजावत, चंद्र बदन सिंह, राजेश सिंह, अजय सिंह, मनीष शर्मा, रविंद्र चतुर्वेदी, संदीप राठौर, अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी समाजसेवी, अंजनी कुमार सोनी, पवन द्विवेदी, सौरभ,घनश्याम सेंगर, प्रशांत,प्रतुल, आशदीप दीक्षित, ठाकुर,पवन मिश्रा, सत्येंद्र जायघा, रामलला यादव, वीरु अकबरपुरा, राजेश सिंह, श्याम सिंह, आलोक राजावत, मनीष मोनस , संदीप द्विवेदी, संदीप राठौड़ , नीरज यादव, रविन्द्र चतुर्वेदी, भूपेंद्र सिंह, शिवकुमार द्विवेदी, रामकरन पाल, विक्की फौजी, मनीष मोनस, संदीप द्विवेदी, लल्लन खान, ताबिश, सुबोध सोनी, प्रशांत ठाकुर, प्रतुल औदीच्य,घनश्याम सेंगर, ऋषभ सेंगर,दीपेश रावत के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग वह सैनिटाइजर का उपयोग किया गया ।