चिटफंड कंपनी में डूबे पैसे वापस मिलने के लिए भरे फार्म के बाद भी नही मिला पैसा
कालपी (जालौन)।देश में चल रहीं चिटफंड कंपनियों के झांसे में आकर रकम गंवाने वालों की सुध पिछले साल राज्य सरकार ने ली थी पीड़ितों की संख्या और ठगी की राशि का ब्यौरा एकत्र करने का काम पिछले साल किया गया था l कालपी तहसील स्तर पर पैसा बापसी फार्म जमा करने की सुविधा दी गयी थीl
जहां कालपी में 40 किलोमीटर दूर से निवेशक अपनी जमा पूंजी की वापसी की आस लिए आवेदन फार्म जमा करने पहुंच थे। जिसमें 40 किलोमीटर दूर से निवेशक अपना कार्य छोड़कर कालपी में सुबह 6:00 से डेरा जमा कर निवेशक परेशान भूखा प्यासा व्याकुल लाइन में लगा कर किसी तरह फार्म जमा किए थे तब लोगो को लगा था कि अब उनकी जमा पूजी बापस मिल जायेगी उसके लिए एक समय निर्धारित किया था लेकिन अभी तक ऐसा नही हो सका जिससे लोगो को खोए हुए पैसे पाने की उम्मीद शायद ठंडे बस्ते में जाती दिखाई दे रही है उपभोक्ताओं की माने तो उनका कहना था कि जब चिटफंड कंपनी में डूबे पैसे मिलने के लिए जो गाइड लाइन निकाली गई थी उसमे छोटे छोटे खाते धारकों को दिसंबर माह में पैसे वापस मिलने की उम्मीद एजेंटों ने बताई थी जिसके लिए हम लोगो ने सुबह से लाइन लगाकर फार्म जमा किए थे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका न ही जमा धनराशि मिलने की उम्मीद है कुछ खाता धारकों का कहना है कि मुझे पहले से ऐसा लग रहा था कि ये सब नौटंकी थी किसी को एक पैसा भी नही मिलेगा।।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #viralpics #hindinewslive #viralnews #todaynews #viralsong #viralcypher #viralbareng #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश