चित्रकूट इंटर कॉलेज में फौज की तर्ज पर हो रही एनसीसी भर्ती

चित्रकूट – युवाओं में देश प्रेम और अनुशासन की भावना विकसित करने भविष्य में देश की रक्षा के लिए तत्पर रहने के उद्देश्य से एनसीसी का सैन्य प्रशिक्षण विद्यालयों में दिया जाता है इसी क्रम में चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में आज रिमझिम फुहारों के बीच 55 एनसीसी सीनियर डिवीजन में कैडेट्स की भर्ती हो रही है सबसे पहले 16 oo मीटर की रेस कराई गई जिसमें एक सैकड़ा छात्र सफल हुए अब लिखित परीक्षा कराई ,रेस से पहले सभी कैडेट्स की शारीरिक नाप 17 यूपी बटालियन एनसीसी हेड क्वार्टर प्रयागराज से आए सूबेदार ट्रेनिंग पूनम सिंह पाटिल हवलदार सुनील कुमार अजीत राय अविनाश प्रजापति सहित एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला सुनील कुमार शुक्ला सहायक शंकर प्रसाद यादव आदि अधिकारियों द्वारा कराई गई ।