चित्रकूट – पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्कारी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अरुण कुमार पाठक प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी के मार्गदर्शन में उ0नि0 राजीव कुमार एवं उनकी टीम द्वारा संतोषी माता मंदिर शंकर बाजार से बिना नम्बर मैसी ट्रैक्टर पर अवैध गांजा ले जाते हुये अभियुक्त
1. जनक वर्मा पुत्र श्यामलाल वर्मा
2. देवनारायण पुत्र स्व0 चुन्ना प्रसाद निवासीगण नई दुनिया बनकट थाना कोतवाली कर्वी
3. विजय शंकर साहनी पुत्र दरोगा साहनी निवासी हरदौली का पुरवा टोला थाना मीरगंज जनपद गोपाल गंज बिहार
4. विद्यासागर उर्फ देवा पुत्र रुकमा बुजुर्ग एकडाडी थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को 42 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 613/2020 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया । बरामद शुदा ट्रक्टर का धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया ।