चौकी इंचार्ज जगम्मनपुर श्री राज कुमार निगम ने संभाला कार्यभार

!

जगम्मनपुर(जालौन)- पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किए गए फेरबदल में जगम्मनपुर चौकी की कमान राज कुमार निगम को दी गई!मीडिया से वार्ता में उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अमन-चैन कायम करना उनकी प्राथमिकता होगी! अपराधियों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा
जगम्मनपुर चौकी पर जाकर कार्यभार ग्रहण कर लिया ग्रामीणों ने माल्यार्पण व मिष्ठान खिला कर उनका स्वागत किया , इस अवसर पर जगम्मनपुर चौकी स्टाफ अभिषेक पाल ,लक्ष्मी नारायण,हरेन्द्र यादव ,भूपेन्द्र पाल रंजीत व सम्मानित ग्रामवासी सचिन सेंगर, पुत्तन मिश्रा ,हरेन्द्र चन्देल, संदीप गुप्ता,सबीर, पत्रकार , अमन नारायण अवस्थी डॉ नितिन द्विवेदी, अंकित याज्ञिक , प्रशांत भदौरिया, घनश्याम सेंगर, बाबा मेडिकल, मनोज चौरसिया , योगेश शाक्यवार ,टिंकू नेता, विजय परिहार सहित लगभग दो दर्जन क्षेत्रीय संभ्रांत लोग उपस्थित थे।