जगम्मनपुर के नजरबाग स्थित प्रसिद्ध बजरंगबली मंदिर पर सजा माता रानी का दरबार

0
46
जगम्मनपुर के नजरबाग स्थित प्रसिद्ध बजरंगबली मंदिर पर सजा माता रानी का दरबार
जगम्मनपुर (जालौन) नवरात्रि जागरण के दौरान नवदुर्गा समिति जगम्मनपुर नजरबाग में नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा जी की पूजा अर्चना की गई जहां पर भक्तों की भारी भीड़ भी एकत्रित हो रही है तो वही समिति द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है ग्राम जगम्मनपुर में तीन जगह पर मूर्ति पंडाल सजाए गए हैं तो वहीं नजरबाग में देवी भक्तों का तांता लग रहा है सुबह शाम की आरती भक्तों द्वारा बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति से की जा रही है आरती के समय बज रही संख ढोल नगाड़े की आवाजों से आसपास माहौल भक्तिमय हो गया तो वही समिति के कार्यकर्ता द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग पंक्तियां लगाई जा रही हैं कार्यकर्ताओं द्वारा भक्तों को प्रसाद भी वितरण किया गया इस दौरान जागरण समिति के अध्यक्ष अंकित याज्ञिक, कोषाध्यक्ष राजू यादव, बीरबल यादव ,श्री ओम तिवारी लेखेन्द दुवे,  सत्यम दुबे, देवेंद्र, छोटू यादव, रामू यादव ,शिवम मिश्रा, ऋषि दुबे ,राहुल यादव ,सत्येंद्र नामदेव, मंगे प्रजापति, रवि कांत मिश्रा, अंशुल यादव ,अनीश गुप्ता, सोमू गुप्ता, नीलेश सक्सेना, योगेश शाक्यवार सहित आदि लोग उपस्थित रहे