Homeजालौनजगम्मनपुर चौकी इंचार्ज एवं ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत भवन पर जरूरतमंद...

जगम्मनपुर चौकी इंचार्ज एवं ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत भवन पर जरूरतमंद लोगों को मिला भोजन

जगम्मनपुर, जालौन। ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत भवन जगम्मनपुर पर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया।
कोरोना संक्रमण के चलते मजदूर गरीब जरूरतमंद वर्ग को भोजन की किल्लत सामने आने पर समाज के जागरूक लोगों ने सामूहिक रूप से आर्थिक सहयोग कर पंचायत भवन जगम्मनपुर पर भोजन बनवा जरूरतमंद ,मजदूर ग्रामीणों को उनके घर-घर भोजन पहुंचा कर नर सेवा-नारायण सेवा कथनी को चरितार्थ किया। सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने पंचायत भवन जगम्मनपुर पर आकर ही भोजन पैकेट प्राप्त किये व जगम्मनपुर, हमीरपुरा, एवं हुसेपुरा में गाड़ी से जाकर घर घर खाने के पैकेट जरूरतमन्द लोगो को दिए, इस कार्यक्रम के आयोजकों के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त की ।

इस अवसर पर जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी भगत सिंह बौद्ध, कांस्टेबल सुधीर चौहान, कांस्टेबल शैलेन्द्र राठौर,कांस्टे. राकेश,अरविंद कुमार, ग्राम प्रधान राहुल मिश्रा ,शेषनारायण त्रिपाठी,समाज सेवी डॉ आर के मिश्रा ,अमित पोरवाल (पिंकी), योगेन्द्र त्रिपाठी ,डॉ कैलाश गुप्ता, हरेंद्र सिंह चंदेल, अंजू चंदेल ,मनोज चौरसिया ,अमन नारायण अवस्थी, संजू ओझा ,अनूप सिंह सेंगर, वीरेश सिंह सेंगर ,सरस मिश्रा, राम मोहन पांडे ,गोलू द्विवेदी,आशीष रावत,पप्पू पाल,ब्रजेन्द्र दुबे, आलोक दुबे ,धुर्व दुबे, सुरेश यादव, गुलाब सिंह यादव,शिव सिंह चन्देल, रेशम सिंह चन्देल, अजय सिंह चंदेल ,जागेश्वर गुप्ता, श्रीपाल राठौर, सहित अनेक लोगो का सहयोग रहा व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए समाजसेवी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular