जगम्मनपुर – जनपद जालौन में कोरोना जैसी महामारी में सभी सामाजिक संगठन आगे आकर मदद कर रहे है असहाय जरूरतमंद मजदूरो की मदद के लिए समाजसेवियों से लेकर पत्रकारबन्धु के साथ-साथ पुलिस भी आगे आम- जनमानस



चौकी इंचार्ज ने ये भी कहा कि कोरोना जैसी महामारी से हम सब को मिलकर लड़ना है और कोरोना को हराना है इस लिए सोसल डिस्टेन्स का विशेष रूप से सभी लोगो ध्यान दे आस-पास के ग्राम वासियो से भी अपील की है वितरण करने घर- घर गई टीम ने भी सोशल डिस्टेंस में रहकर वितरण किया व लोगो को समझया भी की आप घर पर रहे सुरक्षित रहे कोई भी अवश्य जरूरत हो उसके लिए सम्पर्क करें व सरकार द्वारा दिये जा रहे दिशा – निर्देशो का पालन अवशय करे।
इस मौके पर ग्राम के सहयोगी गण-मान्य लोगो मे ब्रजेश फौजी द्विवेदी हुसेपुरा जागीर, बृजेशप्रजापति जि०प०सदस्य व रवि मिश्रा,शेषनारायण तिवारी,राहुल मिश्रा जगम्मनपुर ग्राम प्रधान,प्रेम चन्देल ,मनोज चौरासिया रविन्द मिश्रा ,वरिष्ट पत्रकार डॉ आर के मिश्रा ,विजय कुमार द्विवेदी, योगेंद्र नारायण तिवारी, अमन नारायण अवस्थी,अनूप सिंह(बाबा) राकेश कुमार ,अंजनी सोनी ,आलोक कुमार, हरेंद्र सिंह चन्देल, संजू झा आदि बन्धुने आर्थिक रूप से मदद करते रहने के लिए कहा और श्रमदान करने बालों में डी सी एम,प्रेम,सोनू,रघ्घू,समर जीत, मुन्नू ,लल्लू, मुकेश व दीपू पंडित ,पवन द्विवेदी आदि व साथ समस्त स्टाफ चौकी जगम्मनपुर के पूर्ण सहयोग से लंच पैकेटों का वितरण हुआ और सभी लोगों से लॉक डाउन के साथ-साथ सोसल डिस्टेंसिग के लिए लोगो से बार बार अपील लोगो से की!