Homeआन्या स्पेशलजगम्मनपुर चौकी इंचार्ज संजीव कुमार जी की नम आँखों से हुई विदाई

जगम्मनपुर चौकी इंचार्ज संजीव कुमार जी की नम आँखों से हुई विदाई

जगम्मनपुर चौकी इंचार्ज संजीव कुमार जी की नम आँखों से हुई विदाई

जगम्मनपुर (जालौन ) रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर चौकी पर तैनात रहे उप निरीक्षक संजीव कुमार जी के स्थानान्तरण पर क्षेत्रीय ग्राम वासियो ने नम आंखों से की भावभीनी विदाई की ।
पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु अनेक निरीक्षक , उप निरीक्षको के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है जिसमें उप निरीक्षक संजीव कुमार जी को जगम्मनपुर चौकी थाना रामपुरा से सिरसाकलार थाना भेजा गया है । आज जगम्मनपुर चौकी पर विदाई समारोह किया गया, उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा सभी लोगो ने उनके बेहतरीन कार्यकाल को स्मरण कर उनके कार्यकाल के समय की यादें ताजा हो गई अमन नारायण अवस्थी ने उनके कार्यकाल में किये गए कार्यो के बारे में बताया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा माल्यार्पण कर व मिठाई खिला चौकी स्टाफ व क्षेत्र की जनता ने भावभीनी विदाई की,
इस अवसर पर जगम्मनपुर चौकी इंचार्ज श्री राज कुमार निगम जी , अभिषेक पाल ,लक्ष्मी नारायण,हरेन्द्र यादव ,भूपेन्द्र पाल रंजीत व सम्मानित ग्रामवासी सचिन सेंगर, पुत्तन मिश्रा ,हरेन्द्र चन्देल, संदीप गुप्ता,सबीर, पत्रकार , अमन नारायण अवस्थी, अंकित याज्ञिक , प्रशांत भदौरिया, घनश्याम सेंगर, बाबा मेडिकल, मनोज चौरसिया , योगेश शाक्यवार ,टिंकू नेता, विजय परिहार सहित लगभग दो दर्जन क्षेत्रीय संभ्रांत लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular