Homeजालौनजगम्मनपुर पुलिस ने पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों की कि चैकिंग

जगम्मनपुर पुलिस ने पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों की कि चैकिंग

जगम्मनपुर पुलिस ने पैदल गश्त कर संदिग्ध ब्यक्तियों की कि चैकिंग

 

  1. कोबिड 19 से बचाव के लिए नियमों के पालन करने की दी हिदायत

जगम्मनपुर। जालौन आज दिनांक 16 अगस्त रामपुरा थाना क्षेत्र ग्राम जगम्मनपुर के चौकी इंचार्ज भगतसिंह बौद्ध ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया। और संदिग्ध लोगों की चैकिंग की। ग्रामीणों को सामाजिक दूरी बनाकर रहने के लिए बताया। और नियमों का पालन कर दैनिक कार्य करने के लिए बताया है। ग्राम जगम्मनपुर बाजार में पैदल गश्त किया गया। संदिग्ध ब्यक्तियों और वाहानों को चैक किया गया है। लोगों को कोबिड 19 महामारी से बचाव के लिए समाजिक दूरी और मास्क लगाने के लिए बताया गया है । जगम्मनपुर चौकी इंचार्ज भगत सिंह बौद्ध के द्वारा पनचंद पुल पर वाहन चैकिंग की गई। जिसमे कोबिड 19 के नियमों का उल्लघंन करने वाले व बाइक पर मास्क लगाकर ना चलने के कारण 2 चालान काटे गए एक मोटर व्हीकल एक्ट में चालान कटा गया जिसमे कोविड19 सम्मन शुल्क 400 रु मोटर एक्ट 500 रूपये का जुर्माना बसूला गया है। जालौन पुलिस के द्वारा कोरोनावायरस से फैल रही। महामारी की रोक-थाम के लिए बराबर प्रयास किया जा रहा है। और लोगों को नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा हिदायत दी जा रही है।नियमों का पालन नही करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।इस मौके पर जगम्मनपुर चौकी इंचार्ज भगतसिंह बौद्ध के साथ कांस्टेबिल कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र सिंह राठौर कॉन्स्टेबल सुधीर चौहान कॉन्स्टेबल अभिषेक सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular