
जगम्मनपुर, जालौन। सब्जी मंडी में भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए कल से मंडी में फुटकर सब्जी की बिक्री पर रोक लगा दी गई है ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय द्विवेदी ने बताया की साप्ताहिक हाट के दिन सब्जी मंडी में हजारों की संख्या में ग्राहक एक साथ एकत्रित हो जाते हैं जिससे सोशल डिस्टेंस का नियम टूट रहा है और कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका है अतः सब्जी मंडी में फुटकर सब्जी विक्रेताओं को मंडी में बैठकर सब्जी बेचने पर मनाही है । फुटकर सब्जी विक्रेता आढ़त से सब्जी खरीद कर ऊपर बाजार एवं गांव मुहल्लो में अलग-अलग जगहों पर दूर-दूर बैठकर सब्जी का विक्रय करें ताकि भीड़ एकत्रित न हो सके। सब्जी खरीदने वाले ग्राहक भी सब्जी मंडी में न जाएं , वह अपने मोहल्ले में लगी हुई सब्जी की दुकानों पर ही सब्जियां खरीदें ।