जगम्मनपुर सहकारी संघ अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने गए अंजनी मिश्रा।।
जगम्मनपुर:-सहकारी संघ के अध्यक्ष का चुनाव विकास खंड रामपुरा के सभी सहकारी समितियों पर शुक्रवार को संपन्न हो गया ।जिसमे जगम्मनपुर सहकारी समिति से अंजनी मिश्रा को निर्विरोध चुना गया।
सहकारी समिति पर पहुंचकर सभी ने अंजनी मिश्रा को शुभकामनाएं दी।
अंजनी मिश्रा ने बताया कि वह किसानों के हित के लिए हमेशा कार्य करेंगे। किसानों के सम्मान में वह हमेशा मैदान में रहेंगे। खेत खलियान में रहेंगे। किसानों की हर समस्या को पूरा करने का आश्वासन दिया है। वही विष्णु चौधरी के निर्विरोध चुनते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जे डीसी प्रतिनिधि, डे सी डी एफ एफ प्रतिनिधि ,क्रय विक्रय प्रतिनिधि ,उपभोक्ता फोरम प्रतिनिधि, इफको प्रतिनिधि पीसीयूप्रतिनिधि चुने गए। कुल 10 संचालकों के मध्य चुनाव कराया गया था जिसमें अकेले अंजनी कुमार मिश्रा के द्वारा ही पर्चा भरा गया था विरोध में कोई पर्चा दाखिल नहीं किया गया था।
उक्त मौके पर अंजनी मिश्रा अध्यक्ष,बिटोली उपाध्यक्ष रामदास दोहरे,जगदीश सिंह,हरेंद्र चंदेल,राकेश रेजा,रघुवीर,वीरेंद्र सिंह,योगेंद्र सिंह,अन्नू सेंगर आदि समर्थक मौजूद रहे।
#lucknow #bareilly #Gorakhpur #Sambhal #Bulandshahr #delhi बुन्देलखण्ड दस्तक #kanpur #LakhimpurKheri