जनपद के समस्त पेट्रोल पंपों की जांच के लिए टीमो का हुआ गठन
चित्रकूट – जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि आई जी आर एस द्वारा प्राप्त ऑनलाइन शिकायत, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ के साथ-साथ समय-समय पर प्राप्त होने वाली पेट्रोल पंपों के खिलाफ अन्य शिकायतों के क्रम में जनपद के समस्त पेट्रोल पंपों की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। जिसमें संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी अध्यक्ष, संबंधित क्षेत्र के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक सदस्य सचिव, संबंधित क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष, संबंधित कंपनी के सेल्स ऑफिसर, संबंधित कंपनी के टेक्निकल एक्सपर्ट व बाट माप निरीक्षक को सदस्य नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच टीम समस्त पेट्रोल पंपों पर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की सुविधा, फर्स्ट एड बॉक्स, डीजल की गुणवत्ता एवं मात्रा जानने का अधिकार, शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर की सुविधा, बिल पाने की सुविधा, गाड़ियों में हवा भरने की निःशुल्क सुविधा व फोन की सुविधा पेट्रोल पंप पर होना चाहिए । जिलाधिकारी ने जांच टीम को निर्देशित किया है कि उपरोक्त समस्त बिंदुओं पर समस्त पेट्रोल पंपों की जांच कर अनियमितता पाए जाने के क्रम में आवश्यक कार्यवाही की आख्या एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।