जनपद जालौन के 9 लेखपालों को मंडल स्तर पर खण्ड मंत्री का पदभार सौंपा गया
कुठौंद (जालौन) उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा संस्था को सुद्धण एवं गतिशील बनाने तथा संवर्ग के सामयिक समस्याओं का निराकरण हेतु उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के विधान एवं नियमावली में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंडल स्तर पर खंड सचिव तथा प्रांतीय सहसचिव के रूप में निम्न प्रकार से नियुक्तियां की गई है !यह नियुक्तियां अस्थाई होगी संस्थागत कार्यों में शिथिलता व अनुशासनहीनता एवं उच्च पदाधिकारी की आदेशों की अवहेलना पाए जाने पर बिना किसी स्पष्टीकरण प्राप्त किये पदच्युत किया जा सकेगा! जनपद जालौन की तहसील जालौन से लेखपाल अरविंद कुमार ,इंद्रपाल ,वैभव, विवेक, अनिल, अजय, इंद्रजीत, पूजा, रोहित ,हरेंद्र को मंडल स्तर पर खंड सचिव के पदभार दिए गए हैं जिसका इन लोगों का दायित्व बनता है कि अपने पदभार को सुचारू रूप से चलाएं!
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi