जनपद में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व
– गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भगवान शिव की बारात


चित्रकूट ब्यूरो: जनपद में मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ नजर आई। भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अचर्ना की। साथ ही गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव व माता पावर्ती की बारात भी निकाली। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई स्थानों पर भंडारा-प्रसाद का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
कर्वी नगर क्षेत्र में शिवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह शिवालयों में सजावटों के साथ भजन-कीतर्न का आयोजन व ठंडई का भी वितरण किया गया। जिसमें व्यापारी नेता विष्णु गुप्ता ने अपने आवास पर हजारों लोगों को ठंडई वितरण कराया। जहां हजारों लोगों ने ठंडई का प्रसाद पाया। नगर के कोतवाली के पास धतुरहा चैराहा से भव्य शिव बारात भी निकाली गई। इसी प्रकार पतंजलि सेवा समिति के सुरेश जैन द्वारा इलाहाबाद रोड के पास रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया। पाठ के समाप्ति के साथ भंडारा-प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा। महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय ने कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के साथ मंगलवार को रामघाट व मतगजेंद्र नाथ स्वामी मंदिर का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के लिए लगाए गए पुलिस बल को सतकर्ता पूवर्क ड्यूटी करने के लिए निर्देशित करते हुये अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी के साथ एल.आई.यू., डॉग स्क्वायड एवं ए.एस. चेकिंग की संयुक्त टीमों ने भी महाशिवरात्रि पवर् के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड कर्वी एवं रामघाट पर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग की। इस दौरान इस दौरान एलआईयू उपनिरीक्षक शिवसागर तिवारी, ए.एस.सी. के शिवदत्त सिंह व डॉग स्क्वायड टीम के सदस्य मौजूद रहे। चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति नहीं पाई गई।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर