जनपद में भव्य रूप से मनाया जाए लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम- डीएम

0
53

जनपद में भव्य रूप से मनाया जाए लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम- डीएम

– बैठक कर डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 31 मई को होने वाले प्रधानमंत्री का लाभाथिर्यों के साथ संवाद कायर्क्रम के संबंध में बैठक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य पात्र लाभाथिर्यों का संतृप्तिकण करना है। जिससे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने में मदद मिल सके। बताया कि 31 मई को राज्य स्तर, जिला स्तर, विकास खंड स्तर सहित प्रदेश के समस्त कृषि विज्ञान केंद्र पर कायर्क्रम आयोजित किए जाएंगे। बताया कि कायर्क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभाथ्र्िायों से प्रधानमंत्री बात करेंगे। जिसमें सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख आदि लोग उपस्थित रहेंगे। बताया कि जिले स्तर पर भजन संध्या स्थल एवं ब्लॉक वार स्थल को नामित अधिकारियों द्वारा चिन्हित किया जाएगा। जिसमें पहाड़ी, मानिकपुर, मऊ, रामनगर स्थल होंगे। इसमें ग्राम प्रधानों को भी शामिल किया जाए, जिससे कि आसानी होगा। कहा कि प्रधानमंत्री के साथ लाभाथिर्यों की बातचीत के लिए जिला मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग की उचित सुविधाएं आवश्यकता के अनुसार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कायर्क्रम को जनपद में भव्य रूप से मनाया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिला अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी सहित संबंधित समस्त खंड विकास अधिकारी एवं कमर्चारी मौजूद रहे।

.#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक