जनपद में स्कूल बस संचालक कर रहे बच्चों के साथ लापरवाही, एआरटीओ चैकिंग के दौरान कई वाहन निकले मानकविहीन, 20 के काटे गए चालाना
उरई (जालौन)। स्कूलों के नए सत्र शुरू होने के साथ ही स्कूली फीस के साथ ही अभिभावकों से ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर स्कूल वाले भारी पैसा तो वसूल रहे हैं पर क्या उन स्कूली वाहनों में आपके बच्चे सुरक्षित हैं ? यह एक बड़ा सवाल है, हाल ही में गाज़ियाबाद में एक स्कूल बस के मानक विहीन होने के चलते एक बच्चे की जान जाने के बाद योगी सरकार ने सख़्त आदेश जारी कर अधिकारियों को हर जिला स्तर पर स्कूली बसों को चैक करने को कहा है जिसके चलते जालौन में भी स्कूली वाहन चैक किए जा रहे हैं लेकिन यहां भी स्कूली वाहनों के मानक पूरे नहीं है जिन वाहनों द्वारा बच्चों को लाने ले जाने का काम किया जा रहा है वह बेहद जोखिम भरा है ऐसे मानकविहीन स्कूली वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन और संभागीय निरीक्षक प्राविधिक ने स्कूली वाहनों की चैकिंग। जिसमें करीब 20 स्कूली वाहन मानकविहीन पाये गये। उनका चालान काटा गया। यह वाहन 8 स्कूलों के है इनको सख्त हिदायत दी गयी। एआरटीओ प्रवर्तन उमेश कुमार और संभागीय निरीक्षक प्राविधिक संजीत सिंह ने बुधवार को स्कूली वाहनों की चैकिंग कर अभियान शुरु किया। वाहनों के मानक पूरे होने चाहिए बच्चों की जिदंगी के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। इसलिए बेहद गहनता से चैकिंग की गयी। करीब 50 वाहनों की चैकिंग की गयी। इस दौरान करीब 20 स्कूली वाहनों के मानक पूरे नहीं थे। ना तो इन बसों के चालकों के पास पूरे डॉक्युमेंट्स थे और न ही ये वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का इस्तेमाल करते हैं, अगली शिफ्ट के चक्कर में कई बार इनको सड़को पर गति सीमा से अधिक स्पीड से वाहन चलाते भी पाया गया है, अभी तक इन सभी 20 स्कूली वाहनों का चालान काटा गया। एआरटीओ ने बताया कि सर्वोदय इंटर कालेज कालपी, फातिमा इंटर कालेज कालपी, रामश्री पब्लिक स्कूल उरई, बीकेडी एल्ड्रिच स्कूल उरई, सरस्वती विद्या मंदिर उरई, मार्निंग स्टार उरई, शहीद चंद्रशेखर इ. कालेज और गोल्डन पब्लिक स्कूल के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है। इन स्कूलों के वाहन मानकविहीन थे। उन्होंने बताया कि स्कूल वाहनों की निरंतर चैकिंग की जायेगी, जिन स्कूली वाहनों के मानक पूरे नहीं होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल तमाम स्कूल लापरवाही कर रहे थे। खटारा वाहनों से बच्चों को लाने ले जाने का काम कर रहे थे ऐसे स्कूलों पर कार्यवाही की गयी है।
DM jalaun Jalaun Police MYogiAdityanath Nitin Gadkari Uttar Pradesh Govt #schoolbus #jalaunnews
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक