Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजनपद में 70 वर्ष से अधिक के 107 बृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड...

जनपद में 70 वर्ष से अधिक के 107 बृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं : सीएमओ

जनपद में 70 वर्ष से अधिक के 107 बृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं : सीएमओ

उरई(जालौन)जनपद जालौन में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की शुरुआत धनतेरस के अगले दिन से की जा चुकी है। जनपद जालौन में अब तक कुल 107 वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, एवं पूरे प्रदेश में 15,212 बुजुर्गों का eKYC किया गया है। जिले में आयुष्मान मित्र के साथ-साथ CHO एवं पंचायत सहायक आशा/आंगनवाड़ी/ANM के साथ मिलकर लाभार्थियों के कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे। पीएचसी कुठौंद में कार्यरत आयुष्मान मित्र श्रीब्रह्म प्रकाश के द्वारा कुठौंद निवासी एक 74 वर्षीय बुजुर्ग श्री ओमप्रकाश मिश्रा जी का आयुष्मान वय वंदना कार्ड केवाईसी करते हुए तत्काल जारी किया गया।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular