जमरेही सानी मे सात दिवसीय कथा का हुआ आयोजन
कुल देवी को लगा छप्पन भोग का महाप्रसाद!
ईंटों (जालौन)- रामपुरा ब्लाक के ग्राम जमरेही सानी में कथा वाचक पण्डित सत्यम ब्यास ने अपने निज ग्राम जमरेही सानी मे भक्तों को कथा सुनाई! कथा विराम समारोह पर पारीक्षित शिवम तिवारी ने विदाई की! विदित हो कि कथा वाचक पं सत्यम ब्यास महराज को विदेश की धरा पर श्री मद भागवत कथा का बखान करना है! अपनी विदेश यात्रा के पहले उन्होने अपनी कुलदेवी को छप्पन भोग का महा प्रसाद लगाया! आए हुए सैकड़ों भक्तों को प्रसाद का बितरण कराया और अपनी बिदेश यात्रा के लिए प्रस्थान किया! हर्षोल्लास के साथ समस्त ग्राम वासियों ने सत्यमव्यास को विदाई कर विदेश यात्रा के लिए रवाना किया! इस मौके पर ग्रामवासी व भक्तगण मौजूद रहे!