Homeजौनपुरजलालपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-

जलालपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट नेतृत्व में तथा थानाध्यक्ष जलालपुर के निर्देशन में दिनांक 14/04/20 को उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह कर्म0गण के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी के दृष्टिगत क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम नेवादा गेट के सामने गैलन मे अवैध कच्ची शराब लेकर खङा है तथा कही जाने के फिराक मे है । यदी जल्दी किया जाय तो पकङा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराह के नेवादा गेट पर पहुँचा तो मुखबीर द्वारा दुर से ही इशारा करके बताया गया कि साहब वही व्यक्ति है को अपने दाहिने हाथ मे गैलन मे शराब लिया है और हट बढ गया कि हम पुलिस वाले छिपते छिपाते उस व्यक्ति के नजदीक पहुँचकर उसको रोका गया तो उसने भागने का प्रयास किया कि हम हिकमत अमली से हम पुलिस वालो द्वारा उसे घेर कर रोक लिया गया व नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम संतोष शुक्ला पुत्र जमुना प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम इस्मैला भैरोदपाल थाना जलालपुर जनपद जौनपुर बताया भागने का कारण पुछने पर बताया कि साहब मेरे पास इस गैलने मे कच्ची शराब है। जिसे रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो नही दिखा सका। जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 17.35 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 74/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. संतोष शुक्ला पुत्र जमुना प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम इस्मैला भैरोदपाल थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. कच्ची शराब 5 लीटर।

पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 74/20 धारा 60 आब0 एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर।

गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 संजय सिंह थाना जलालपुर जौनपुर ।
2.का0 कमलेश कुमार पाण्डेय,का0 शैलेन्द्र कुमार थाना जलालपुर जौनपुर ।

[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular