Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजल जीवन मिशन के तहत ब्लाक में दिया गया प्रशिक्षण ।।

जल जीवन मिशन के तहत ब्लाक में दिया गया प्रशिक्षण ।।

जल जीवन मिशन के तहत ब्लाक में दिया गया प्रशिक्षण ।।

माधौगढ़(जालौन)- मंगलवार को विकास खंड परिसर माधौगढ़ में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें एन आर एल एम , स्वास्थ विभाग , राजस्व विभाग एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी रहें एवं जल जीवन मिशन से जुड़ी हुई जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे।
विकास खंड में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन पंचायती राज संस्था प्रतिनिधि तथा सहयोगी एजेंसी के सदस्यों को स्वच्छ जल एवं स्वच्छता के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। जिसके तहत जल जीवन मिशन के जरिए हम सभी आने वाला कल सुरक्षित कर रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ी को हम जल उपलब्ध करा सकें।
जानकारी देते  हुए राज्य से प्रशिक्षक विदुषी ने बताया प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिले में कार्यरत समस्त आईएसए के प्रतिभागियों को विभाग द्वारा चयनित ग्राम में भ्रमण कराया गया जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर लोगों की अपेक्षाओं को जानना और उसकी पूर्ति के लिए निराकरण करना होता है। ज्ञात हो कि जल की कमी दिनों दिन होती जा रही है जिसके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी हम सभी की है।
प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण किट को वितरित की गई प्रशिक्षण के दौरान स्वजन फाउंडेशन से शिवम वर्मा, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular