जल जीवन मिशन हर घर नल हेतु शेष प्रधान व क्षेत्र पंचायत व समाजसेवियों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
रामपुरा (जल जीवन मिशन हर घर नल हेतु शेष प्रधान व क्षेत्र पंचायत व समाजसेवियों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
रामपुरा:-राज्य पेयजल और स्वच्छता मिशन एवम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एनिवेंस इनोवेटिव स्किल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के द्वारा रामपुरा ब्लाक सभागार में प्रधान व क्षेत्र पंचायत व समाजसेवियों का
प्रशिक्षण प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को पानी की गुणवत्ता जांचने की विधि बताई गई।सभी से कहा गया कि अपने-अपने गांव में पानी की शुद्धता जांचें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग से संबंधित प्रमाण पत्र व किट सहायक खंड विकास अधिकरी भारत सिंह द्वारा वितरित किया गया।
*हर घर जल पहुंचाना प्रशिक्षण का उद्देश्य*
मास्टर ट्रेनर किरन व प्रद्दुम्मन सिंह ने बताया जल जीवन मिशन परियोजना भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से देश के प्रत्येक गांव में हर घर के लिए चलाई जा रही है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य हर घर में स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है। हर ब्लाक पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है, पानी की गुणवत्ता की बारीकियां भी प्रशिक्षण में बताई गई, यही लोग गांव में दूसरें लोगों को भी पानी जांच का तरीका बताएंगी। यही नहीं जल जांच के बाद आर्सेनिक प्रदूषित पानी वाले हैंडपंप की पहचान के लिए लाल रंग का निशान और आर्सेनिक मुक्त पानी वाले हैंडपंप को नीले रंग से रंगा जाएगा।
उक्त मौके पर खंड विकास अधिकरी ओम प्रकाश द्विवेदी,एडीओ पंचायत भारत सिंह,मास्टर ट्रेनर किरन,प्रदुम्मन सिंह, पवन,अजय,अन्नू,द्विवेदी सहित ग्राम प्रधान व बीडीसी,ग्राम सभासदस्य व समाज सेवी मौजूद रहे।):-राज्य पेयजल और स्वच्छता मिशन एवम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एनिवेंस इनोवेटिव स्किल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के द्वारा रामपुरा ब्लाक सभागार में प्रधान व क्षेत्र पंचायत व समाजसेवियों का
प्रशिक्षण प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को पानी की गुणवत्ता जांचने की विधि बताई गई।सभी से कहा गया कि अपने-अपने गांव में पानी की शुद्धता जांचें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग से संबंधित प्रमाण पत्र व किट सहायक खंड विकास अधिकरी भारत सिंह द्वारा वितरित किया गया।
*हर घर जल पहुंचाना प्रशिक्षण का उद्देश्य*
मास्टर ट्रेनर किरन व प्रद्दुम्मन सिंह ने बताया जल जीवन मिशन परियोजना भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से देश के प्रत्येक गांव में हर घर के लिए चलाई जा रही है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य हर घर में स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है। हर ब्लाक पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है, पानी की गुणवत्ता की बारीकियां भी प्रशिक्षण में बताई गई, यही लोग गांव में दूसरें लोगों को भी पानी जांच का तरीका बताएंगी। यही नहीं जल जांच के बाद आर्सेनिक प्रदूषित पानी वाले हैंडपंप की पहचान के लिए लाल रंग का निशान और आर्सेनिक मुक्त पानी वाले हैंडपंप को नीले रंग से रंगा जाएगा।
उक्त मौके पर खंड विकास अधिकरी ओम प्रकाश द्विवेदी,एडीओ पंचायत भारत सिंह,मास्टर ट्रेनर किरन,प्रदुम्मन सिंह, पवन,अजय,अन्नू,द्विवेदी सहित ग्राम प्रधान व बीडीसी,ग्राम सभासदस्य व समाज सेवी मौजूद रहे।