Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजालौन का लाल नेपाल में मचाएगा धमाल

जालौन का लाल नेपाल में मचाएगा धमाल

जालौन का लाल नेपाल में मचाएगा धमाल

रामपुरा(जालौन)ऊमरी थाना रामपुरा निवासी पुष्पेन्द्र पाल ने न केवल पिता उमेश पाल का नाम रोशन किया है बल्कि समूचे बुंदेलखंड सहित जिले का नाम भी रोशन किया है। राजा चित्तर सिंह जू देव बालिका इंटर कॉलेज रामपुरा में कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले छात्र पुष्पेन्द्र पाल पुत्र उमेश पाल का नेपाल प्रीमियम लीग (NPL) में चयन होंने से परिवार सहित समूचे ऊमरी में खुशी का माहौल है। अति पिछड़े हुए ग्रामीण आंचल में सुविधाओं के अभाव के वावजूद पुष्पेंद्र ने अपनी कड़ी मेहनत की दम पर नेपाल क्रिकेट प्रीमियम लीग में अपना स्थान बना कर माता-पिता सहित सभी क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया है उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार मोनस ने पुष्पमाला एवं मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। इस बीच तमाम अध्यापकों एवं साथी छात्रों ने भी पुष्पेंद्र को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular