जालौन कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधों में संलिप्त अपराधियो का सत्यापन अभियान चलाया गया

जालौन- कोतवाल जालौन विमलेश कुमार के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने संपूर्ण थाना क्षेत्र जालौन में एक साथ संपत्ति संबंधी(डकैती,लूट चोरी आदि)में संलिप्त तथा पूर्व में प्रकाश में आए अपराधियों का सत्यापन अभियान चलाया गया तथा उनकी गतिविधियों की जानकारी की गई।संदिग्ध या अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएंगे। सभी को चेतावनी दी गई कि यदि जमानत के पश्चात पुनः अपराध में लिप्त पाए जाते हैं तो जमानत निरस्तीकरण से लेकर जमींदारों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।