Homeजालौनजालौन पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार का तबादला उनके के स्थान पर...

जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार का तबादला उनके के स्थान पर यशवीर सिंह जालौन जिले की कमान संभालेंगे

जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार का तबादला उनके के स्थान पर यशवीर सिंह जालौन जिले की कमान संभालेंगे….

कौन है जालौन के नये पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह

 

उरई( जालौन) – 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी यशवीर सिंह मूल रूप से हरिद्वार के रायसी गांव के रहने वाले हैं. उनकी शुरूआती शिक्षा रायसी गांव से ही हुई. इसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए वे पंतनगर चले गए यहां से उन्होंने पशु विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की जिसके बाद वे अल्मोड़ा में पशु चिकित्सा अधिकारी बने, लेकिन यशवीर सिंह को पढ़ने का काफी शौक था. पशु चिकित्सा अधिकारी बनने के बाद भी उन्होने अपनी पढ़ाई जारी रखी. और 2013 में उनका IPS सिलेक्शन हुआ. आईपीएस में सिलेक्शन होने के बाद वो ट्रेनिंग के दौरान सहारनपुर में एडिशनल SP ट्रेनिंग रहे वही वह मुरादाबाद में एएसपी रहे. मुरादाबाद के बाद उनकी अगली जिम्मेदारी अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक देहात के रूप में हुई. अपने इस कार्यकाल के दौरान उन्होने काफी प्रशंसनीय काम किए. उन्होने यहां रहते हुए गरीबों के घरों को दबंगों के कब्जों से मुक्त कराया. यशवीर सिंह ने बताया कि जब उन गरीबों को उनका घर वापस मिला तो उन्हे उस वक्त जितनी खुशी हुई थी उससे ज्यादा खुशी आजतक नहीं हुई. अलीगढ़ के बाद सरकार ने उनको 5 अगस्त 2018 को गाजीपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया था. गौर करने वाली बात है कि गाजीपुर अपराध और माफियाओं से भरा हुआ जिला माना जाता रहा है लेकिन जब से यशवीर सिंह ने अपने कार्यकाल में ना केवल अपराधों में कमी आई है बल्कि माफिया गिरोह भी जनपद छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.प्रदेश सरकार ने 17 फरवरी को यशवीर सिंह का स्थान्तरण पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से पुलिस अधीक्षक हापुड़ के लिए कर दिया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular