अधीक्षक जालौन डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में जालौन पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दृष्टिगत जरूरतमंद/असहायों एवं बाहर से आने वाले आमजन को लंच पैकेट,मास्क इत्यादि का वितरण करते हुए उनकी मदद की जा रही है |
साथ ही उनको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने ,बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन तक आश्रय गृह/स्कूल इत्यादि में क्वारेंटाइन रहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है ।
“कुछ दूरी है जरूरी”

