चेतावनी/अपील
प्रिय जनपद वासियों,
आप सभी को अवगत कराना है कि नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण पूरे विश्व में फैला है । इसके दुष्प्रभाव से बचाव हेतु भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है, परन्तु कुछ व्यक्तियों द्वारा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलायी जा रही है।
अतः आप से आग्रह है कि किसी प्रकार की अफवाह को न फलायें और न ही फैलने दें। यदि आपके फेसबुक,ट्विटर,इन्टाग्राम,व्हाट्सएप्प आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अफवाह फैलाने वाले मैसेज,वीडियो आते हैं तो आप तत्काल उसे ग्रुप से बाहर करें और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें । पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ऐसी अफवाह फैलाने वाले लोगों (ग्रुप एडमिन व सदस्यों) पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जायेगी ।
आप एक जिम्मेदार नागरिक बनें ,सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से सम्बन्धित कोई भी अवैज्ञानिक/अप्रमाणित सन्देश को न फैलायें और नही फैलने दें।
सोशल डिस्टेंस बनाए रखें,घर पर रहें सुरक्षित रहें ,अनावश्यक घर से न निकलें, पुलिस/प्रशासन का सहयोग करें
।। कोरोना वायरस को हराना है ।।
जालौन–पुलिस