जालौन वाली माता के बगल पर यमुना नदी में बने पीपों  के पुल पर नहाने गए तीन युवक डूबे

रामपुरा (जालौन) :- विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत जालौन वाली माता के दर्शन करने गए शेखपुर अहीर तथा ग्राम  आलमपुर के 18 वर्षीय युवक मोहन पुत्र संतोष यादव तथा 19 वर्षीय युवक, शेखपुर अहीर का रहने वाला राज पुत्र दर्शन याज्ञिक तथा तीसरा गजेंद्र पुत्र मूल चरण याज्ञिक निवासी शेखपुर अहीर जालौन तीनों युवक बीजलपुर की ओर जाने वाले पीपो के पुल पर जाकर के पार हुए और नहाने के लिए अपने कपड़े उतार कर रख दिए और यमुना नदी में नहाने के लिए कूद पड़े। यमुना नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण अपने को कंट्रोल न करने पर पानी के अंदर डूब गए। जिससे काफी समय होने के बावजूद जब वह युवक नजर नहीं आए तो वहां पर मौके पर पहुंचे जायद की फसल करने वाले लोग तो उन्होंने मंदिर पर आकर इस घटना के संबंध में जानकारी दी जिसकी सूचना रहने वाले लोगों द्वारा पुलिस विभाग को सूचना दी गई । इसकी जानकारी जैसे ही आसपास के गांव वालों को मिली तो हड़कंप मच गया। तथा सभी लोग इकट्ठा हो गए ।और इसकी सूचना प्रशासन को दी गई खबर सुनते ही थाना अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंचे। तथा क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस चौकी कंझारी पुलिस और गोताखोरों को जनपद औरैया से बुलवाया घटना समय 9:00 बजे के बीच की है । यह घटना जनपद औरैया के सीमावर्ती क्षेत्र की है।समाचार लिखे जाने तक यमुना नदी में डूबे युवकों की लाश का कोई सुराग नहीं मिला है। जिसकी तलाश गोताखोरों द्वारा तथा पुलिस विभाग के जरिए बड़ी मुस्तैदी के साथ तीनों युवकों की शवों की प्रक्रिया चल रही है।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक