जिलाधिकारी जालौन डॉ. मन्नान अख्तर ने नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ की बैठक

0
140

जिलाधिकारी जालौन डॉ. मन्नान अख्तर ने नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ की बैठक

जारी किये साफ-सफाई कड़े दिशानिर्देश

उरई (जालौन)- जिलाधिकारी डाॅ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत तथा खण्ड विकास अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में साफ-सफाई तथा कूड़े निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी की जिस पर संबंधित अधिशाषी अधिकारी द्वारा साफ-सफाई तथा कूड़े निस्तारण के संबंध में अवगत कराया। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया उसे समयावधि पूर्ण किये जाये। उन्होने यह भी कहा कि वर्षा को देखते हुये अतिशीघ्र ही पूर्ण किये जाये। उन्होने गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों के रख रखाव उन्हे चारा, भूसा, पानी, शेड तथा फर्स के निर्माण संबंधी जानकारी की। उन्होने यह भी कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में गौशालाओं के रख रखाव को चुस्त-दुरूस्त रखे जिससे कि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त न हो। शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार माना जायेगा। उन्होने शौचालयों निर्माण के संबंध में भी जानकारी की जिस पर उन्होने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्य अपूर्ण है जिसे शीघ्र पूर्ण किये जाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी कार्य किये जाने हेतु सौंपा गया है उसे पूर्ण किये जाने में किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा अवधेश कुमार दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव सहित समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।