Homeजालौनजिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में तहसील कालपी के तहसील सभागार...

जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में तहसील कालपी के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ।

उरई (जालौन)जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में तहसील कालपी के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थिति पंजीका का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की अद्यतन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी शिकायते आये उसका ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 152 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें शिकायतों का मौके पर निस्तारण नही हो सका। शिकायतों का संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु सौंप दिये गये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, उप जिलाधिकारी कालपी जयेन्द्र कुमार, तहसीलदार कालपी, क्षेत्राधिकारी कालपी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular