जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए संदेश को खंड विकास अधिकारी ने किया प्रसारित
ग्राम प्रधानों को संदेश पत्र प्रदान किए गए
कुठौंद (जालौन)विकास खण्ड सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय द्वारा जल संदेश को खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पढ़कर सुनाया गया तथा विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधानों को संदेश पत्र दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए संदेश के तहत खंड विकास अधिकारी कुठौद ने विकासखंड के सभागार में ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा पंचायत राज व्यवस्था के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोकतंत्र की अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है विकेंद्रित नियोजन प्रक्रिया में विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी भी ग्राम पंचायत की है केंद्र ब राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र परिवारों तक पहुंचाने के निमित्त प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण जल संचयन की कडी जैसे अमृत सरोवर, तालाव,पोखर चेक डेम सामुदायिक सॉफ्टवेयर रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग को स्थापित व,सुंदरीकरण कराए जाने के साथ-साथ जल जीवन हरियाली तैयार करने में ग्राम पंचायत की अग्रणी भूमिका रही है और पूरे विश्व में स्थिति की संतुलन के कारण जलवायु में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है जिससे मानव जाति के अस्तित्व पर संकट मडरा रहा है पेयजल का स्तर भी तेजी से नीचे की ओर खिसकता जा रहा है। जल के बिना जीवन का कोई अस्तित्व नहीं रह जाता है वर्षा से प्राप्त जल का संचयन संरक्षण आवश्यक है जिसके लिए ग्राम पंचायत को प्राण प्रण से जुटना होगा।
जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए संदेश को प्रसारित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि जल है तो कल है जल की एक-एक बूंद बचाने के लिए हम सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा जल सिर्फ वस्तु या संसाधन नहीं है यह एक मौलिक और बुनियादी अधिकार है जिसे हमें अपने लिए और आने वाली पीढियां के लिए संरक्षित रखना होगा उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि जल बचाओ के लिए लोगों में जनजागरूकता लाने का प्रयास करें जब से घरों में समरसेबल आदि लग गई है तब से दो केन पानी की जगह 6 कैन पानी की बर्बादी की जा रही है जो आने वाले भविष्य के लिए चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय ने आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास के साथ जल संचयन की दिशा में ग्राम पंचायत से अपील की है कि जन भागीदारी कार्यक्रम के अवसर पर अपने दायित्वों का पूर्ण रूपेण निर्वाहन करते हुए इस जन आंदोलन में सार्थक प्रयास करने की ग्राम पंचायत से अपेक्षा की है ।जी ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी महोदय के संदेश का अक्षर का पालन किए जाने के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित कीहै।
वहीं दूसरी तरफ विकासखंड के सभागार में ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ कार्यक्रम के तहत खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सामुदायिक शौचायलयों की केयरटेकरों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य/ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने कहा सरकार की मंशा है सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय का ही प्रयोग करें खुले में शौच के लिए न जाए इसके लिए सरकार ने हर घर को शौचालय प्रदान किए हैं इसके लिए जिला स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक अच्छा कार्य करने वाले केयर टेकरों एवं ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जा रहा है जो यह संदेश देता है कि आप सब लोग सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रत्येक योजना का अच्छे तरीके से निर्वहन करें जिससे अपने विकासखंड का अपने जनपद का प्रदेश स्तर में नाम रोशन हो सके।विदित हो कि 10 दिसंबर को जिलाधिकारी महोदय द्वारा सबसे अच्छे सामुदायिक शौचालय के रूप में ग्राम पंचायत सलेमपुर कालपी के ग्राम प्रधान दिलीप दुहौलिया व पंचायत सचिव अरुण कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत गिरजा शंकर निरंजन विकासखंड कोऑर्डिनेटर देवेश द्विवेदी को सम्मान पत्र देकर जिला मुख्यालय पर सम्मानित किया था। केयरटेकरों को आज विकासखंड परिसर में सम्मानित किया गया है जो अच्छे कार्य करने वालों के लिए एक सम्मान है।