जिलाधिकारी ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
– सम्बंधितों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने प्रसंव इकाइयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वीएचएसएनडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीजेरियन प्रसव, संयुक्त जिला चिकित्सालय में टेलीमेडिसिन, कायाकल्प एवाडर् योजना, आरसीएच पोटर्ल पर गभर्वती महिलाओं का चिन्हांकन, आरसीएच पोटर्ल पर बच्चों का पंजीयन सहित अन्य बिंदुओं पर चचार् की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के महिला कमर्चारियों व आंगनबाड़ी कायर्कतार्ओं से कहा कि गभर्वती महिलाओं की देखभाल करने तथा प्रसव की स्थिति मे अस्पताल लाएं। मुख्य चिकित्साधिकारी को निदेर्शित किया कि इसकी समीक्षा करते हैं। कहा कि गभर्वती महिलाओं को सरकार द्वारा दिया जाने वाला दलिया, चना आदि की भी समीक्षा करते रहे कि दया जा रहा है या नहीं। इसकी फिडिंग भी ई-कवच पोटर्ल पर कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि क्रेशर मालिकों के यहां काम करने वाले एवं पत्थर की मूतिर् बनाने वाले का भी टेस्ट एवं इलाज कराए। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश द्विवेदी, जिला कायर्क्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कमर्चारी मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut