जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने आगामी त्यौहार के मद्देनजर एवं सुरक्षा की दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट सभागार में धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गई।

उरई (जालौन) उन्होंने कहा कि त्योहार हम सभी के जीवन को हर्षोल्लास से भर देते हैं और हम सभी के जीवन में नवीनता और उमंगता का संचार करते हैं। सभी जनपद वासी आपसी भाईचारे व एकता का परिचय देते हुए प्रेम पूर्वक त्योहारों को मनाएं। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कहा कि व्यापार संगठनों व धर्मगुरुओं से विभिन्न स्थानों पर वार्ता की जा रही है जिससे आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाया जा सके। उन्होंने सभी धर्म गुरुओं को कहा कि अपने अपने स्तर से आम जनता मैसेज जरूर पहुंचाएं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो तत्काल मुझे या जिलाधिकारी को फोन कर अवगत करा सकते हैं ताकि समय रहते ही समस्या का निदान हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाएगी ऐसे अराजक तत्व को पकड़कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक