जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

0
62

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

उरई (जालौन) बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक खाद्य सुरक्षा अधिकारी माह में कम से कम 30 नमूने भरेंगे तथा जनपद की समस्त दुकानों का लाईसेस / पंजीकरण अवश्य करायें। साथ ही जिलाधिकारी ने अभिहित अधिकारी को भी निर्देशित किया कि जनपद के सभी भोज्य स्थल का चुनाव करके उनको हाईजीन रेटिंग करायी जाये। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि सभी मिड-डे-मील स्कूलों के रजिस्ट्रेशन करवायें। साथ ही साथ आवासीय विद्यालयों के किचिन के रजिस्ट्रेशन करवायें। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई को निर्देशित किया कि क्लीन स्ट्रीट फूड हब एवं फ्रैश एण्ड क्लीन फ्रूट एण्ड बेजीटेबिल मार्केट हेतु नगर पालिका के पास उपलब्ध जमीन पर तैयार करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मिलावटी पान मसाला एवं गुटका के विरूद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करें व छोटे व बड़े खाद्य कारोबारकर्ताओं के नमूनें भरें जाये।
बैठक में  अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) पूनम निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी०शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के समस्त अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहें।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक