Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र पाण्डेय , अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय...

जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र पाण्डेय , अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन अवस्थी ने फीता काट कर किया ज्वैलर्स की दुकान उद्घाटन

जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र पाण्डेय , अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन अवस्थी ने फीता काट कर किया ज्वैलर्स की दुकान उद्घाटन

जगम्मनपुर (जालौन) – अक्षय तृतीया पर्व के पावन मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राघवेंद्र पाण्डेय , ग्राम के गणमान्य सदस्य अशोक द्विवेदी, चिंटाई तिवारी (वरिष्ठ गल्ला व्यापारी), राष्ट्रीय सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी ने ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में मैन मार्केट हुसेपुरा रोड रवि गुप्ता के बगल में बाबा साहब ज्वैलर्स की दुकान का फीता काटकर शुभारंभ किया ।
बाबा साहब ज्वैलर्स के प्रो. घनश्याम सेंगर ने जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र पाण्डेय का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया

दुकान उद्घाटन के इस मौके पर जगम्मनपुर मार्केट के दुकानदार भाई बंधु डाॅ नितिन दुबे,अनूप सेंगर,रवि गुप्ता, योगेन्द्र नारायण तिवारी,रामजी शर्मा,रमेश विश्वकर्मा,प्रशांत भदौरिया, छोटे लक्ष्यकार, गुड्डन टेलर, सोनू याग्निक, राकेश लक्ष्यकार, सईद चच्चा, मिलन औदीच्य , नीरज, ऋषभ सेंगर, योगेश पाण्डेय, मोहित सेंगर, धीरेन्द्र सेन,मोहित पाल, अर्जुन, शीलू प्रजापति सहित अन्य दुकानदार और गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular