जीवन की अंतिम सांस तक रहूंगा भाजपा का कार्यकर्ता – आनंद


चित्रकूट ब्यूरो: मानिकपुर विधायक आनंद कुमार शुक्ला ने साफ-साफ कहा है कि वे अंतिम सांस तक भाजपा में रहेंगे। विधायक ने किसी दूसरे संवैधानिक पद पर आसीन होने के पहले मंच पर न बैठने का भी संकल्प लिया।
चित्रकूट विधानसभा सीट से जहां भारतीय जनता पाटीर् ने विधायक और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की प्रत्याशिता बरकरार रखी है वहीं मानिकपुर सीट अपना दल के खाते में जाने से विधायक आनंद शुक्ला इस बार चुनाव मैदान से बाहर हैं। प्रत्याशिता के प्रबल दावेदार आनंद के आगामी रुख को लेकर कई तरह की बातें हवा में तैर रही थीं। कयास तो यहां तक लगाए जा रहे थे कि वह किसी दूसरी पाटीर् के टिकट से भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। इन कयासों को मंगलवार को खुद आनंद शुक्ला ने विराम दे दिया। एक गेस्ट हाउस में नामांकन के पहले दोनों प्रत्याशियों की प्रेसवातार् के दौरान आनंद ने भावुक संबोधन में कहा, पाटीर् नेतृत्व का निणर्य सहज स्वीकार करता हूं। भाजपा का कार्यकर्ता था, कार्यकर्ता हूं और अंतिम सांस तक भाजपा में रहूंगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना काल में जान की बाजी लगाकर वह और उनके समर्थक घर-घर सहायता पहुंचाने में लगे रहे, ऐसे में दूसरे घर में जाने वाले नहीं। उन्होंने इस मौके पर दो संकल्प भी लिए। उन्होंने कहा कि अब वह माला तभी पहनेंगे जब कोई जनता और कामतानाथ भगवान के आशीर्वाद से कोई नई जिम्मेदारी संभालेंगे और मंच पर तभी बैठेंगे, जब किसी संवैधानिक पद पर पहुंचेंगे। इसके पहले तक वह एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह पार्टी और आम आदमी की सेवा करते रहेंगे।