Homeजालौनजेडीसी बैंक के अध्यक्ष द्वारा समितियों को सौंपे गए माइक्रो व एटीएम

जेडीसी बैंक के अध्यक्ष द्वारा समितियों को सौंपे गए माइक्रो व एटीएम

जेडीसी बैंक के अध्यक्ष द्वारा समितियों को सौंपे गए माइक्रो व एटीएम


नदीगांव(जालौन)। जेडीसी बैंक में गत दिवस आयोजित कार्यक्रम में बैंक की समितियों हेतु माइक्रो एटीएम सौंपे गए। जेडीसी बैंक अध्यक्ष उदयसिंह पिंडारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से कृषक समितियों को बिजनिस करस्पांडेंट सेंटर बनाया गया है। वहीं उन्होंने कृषकों हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना, बिजनेस करस्पांडेंट सेंटर से लाभ एवं सस्ते ब्याज दर पर ऋण प्राप्ति हेतु जानकारी दी।
जेडीसी बैंक के सभापति उदय सिंह पिंडारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में जेडीसी बैंक कोंच की जुझारपुरा, दिरावटी, अंडा, तीतरा, कैलिया, कनासी व नदीगांव समिति में संबंधित क्षेत्र के खाता धारकों द्वारा समिति कार्यालय में अपना एटीएम कार्ड ले जाकर मशीन में अंगूठा दर्ज कराकर सीधे धनराशि प्राप्ति की सुविधा हेतु माइक्रो एटीएम सौंपे गए। इससे पूर्व संचालक श्यामस्वरूप मिश्रा, मनोजभान सिंह, क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष अनुरुद्ध सिंह, अनूप सिंह तीतरा, अभिमन्यु प्रताप सिंह, उपमहाप्रबंधक द्वय डीके सिंह, सौरभ अग्निहोत्री, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक देश दीपक, शाखा प्रबंधक महाराज सिंह आदि अतिथियों का बैंक कर्मियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में सचिव प्रियंका पांडे, ओमप्रकाश सिंह, अभिनव पटेल, बृजकिशोर निरंजन, अमित यादव, सुरेन्द्र पाल सिंह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular