जेल के अंदर सपा कार्यकर्ताओं के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है- हिमांशु ठाकुर
उरई (जालौन)। समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष कु. हिमांशु ठाकुर रूपापुर के नेतृत्व में आज सपा छात्रसभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया है कि 01 सितंबर को लखनऊ में हुए समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव सहित सैकड़ों नौजवानों पर लाठी चार्ज व गिरफ्तारी को लेकर छात्रसभा जालौन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट उरई में विरोध प्रर्दशन कर रहे थे जिस पर जिला प्रशासन द्वारा छात्रों के साथ अभद्र एवं अमानवीय ब्योहार करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल कर आवाज दबाने का प्रयास किया है तथा जेल के अंदर सपा पदाधिकारियों के साथ अपराधियों जैसी बर्ताव किया जा रहा है। छात्र नेता हिमांशु ठाकुर ने कहा कि विगत पांच दिनों से जेल में बंद सपा कार्यकर्ताओं से न तो मुलाकात होने दी जा रही है जबकि उक्त लोग राजनैतिक आंदोलन का हिस्सा थे। इस मौके पर प्रमुख रूप से रजत यादव, अशिब मंसूरी, अमित ठाकुर कुरहना, अभिषेक रामनगर, रामजी मौखरी, अरशद कादरी, कपिल यादव गुमावली सहित आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।