Homeबुन्देलखण्ड दस्तकझांसी मण्डल आयुक्त द्वारा जिले में दो दिवसीय भ्रमण एवं जन चौपाल...

झांसी मण्डल आयुक्त द्वारा जिले में दो दिवसीय भ्रमण एवं जन चौपाल का कार्यक्रम 30-31 दिसम्बर को होगा : सीडीओ

झांसी मण्डल आयुक्त द्वारा जिले में दो दिवसीय भ्रमण एवं जन चौपाल का कार्यक्रम 30-31 दिसम्बर को होगा : सीडीओ

उरई(जालौन)मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व समस्त कार्यदायी संस्था को बताया कि श्री विमल कुमार दुबे आयुक्त झॉसी मण्डल झॉसी/नोडल अधिकारी जनपद जालौन का दिनांक 30 एवं 31 दिसम्बर 2024 का भ्रमण कार्यकम प्राप्त हुआ है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार आयुक्त महोदय द्वारा दिनांक 30 दिसम्बर 2024 को अपराह्न 2:30 बजे रानी लक्ष्मीबाई सभागार, विकास भवन उरई में मा० मंत्री समूह के जनपदीय भ्रमण उपरान्त निरीक्षण आख्या पर समीक्षा एवं सी०एम० डैशबोर्ड पर उपलब्ध फ्लैगशिप स्कीम एवं विभागीय योजना की समीक्षा की जायेगी एवं दिनांक 31 दिसम्बर 2024 की पूर्वान्ह 10 बजे आयुक्त महोदय द्वारा ग्राम पंचायत अकोढी दुबे विकास खण्ड जालौन में विकास कार्यों का निरीक्षण/जन चौपाल किया जायेगा।

अतः आपसे अपेक्षा है कि 30 दिसम्बर 2024 को अपरान्ह 2:30 बजे बैठक में अद्यतन सूचनाओं सहित स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें तथा दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को ग्राम पंचायत अकोढी दुबे विकास खण्ड जालौन में आयोजित जन चौपाल में भी समस्त सूचनाओं सहित स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular