Homeबुन्देलखण्ड दस्तकझांसी से आयी टीएसी टीम ने अहेता  ग्राम पंचायत के मजरा गणेरना...

झांसी से आयी टीएसी टीम ने अहेता  ग्राम पंचायत के मजरा गणेरना में की कार्यों की जांच ।।

झांसी से आयी टीएसी टीम ने अहेता  ग्राम पंचायत के मजरा गणेरना में की कार्यों की जांच ।।

माधौगढ ( जालौन ) ब्लाक की ग्राम पंचायत अहेता के मजरा गडरेना खुर्द में विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर रमेश कुमार अहेता के द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत की गयी थी . शिकायत को लेकर झांसी टीएसी टीम के द्वारा इंटरलिंकिंग निर्माण कार्य
और गूल खुदाई का निरीक्षण परीक्षण धरातल पर नापजोख के साथ किया । बोर्ड नहीं लगाए गए थे।  बोर्ड जल्दी लगवाने को कहा अहेता में बाउंड्री वॉल और भूसा घर का निरीक्षण किया । भूसाघर और बाउंडी बाल का विधिवत गुणवत्ता का निरीक्षण परीक्षण किया ।  बताते चलें झांसी से आई टीम ने निरीक्षण किया और सत्यापन किया साइन बोर्ड ना होने के कारण सचिव को समय से लगवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर शिकायत कर्ता रमेश कुमार अहेता ग्राम पंचायत अधिकारी सचिन कुमार निषाद प्रधान हरिकृष्ण दिवाकर सहित तकनीकी सहायक राघवेंद्र सिंह चौहान अन्य लोग मौजूद रहे.

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular