Homeबुन्देलखण्ड दस्तकट्रक ट्राला की चपेट में आकर साइकिल सवार ग्रामीण घायल

ट्रक ट्राला की चपेट में आकर साइकिल सवार ग्रामीण घायल

ट्रक ट्राला की चपेट में आकर साइकिल सवार ग्रामीण घायल

जगम्मनपुर (जालौन ) साइकिल से लकड़ी लादकर ले जा रहा बृद्ध ग्रामीण 18 टायरा ट्रक ट्राला की चपेट में आकर घायल हो गया।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर हमीरपुरा निवासी रामधनी पुत्र सुमेर उम्र 65 वर्ष अपने खेतों से साइकिल पर लकड़ी लाकर घर की ओर जा रहा था तभी जगम्मनपुर की ओर से जा रहे 18 टायरा ट्रक ट्राला नंबर UP14 H T3099 की चपेट में आकर वह सड़क पर गिर पड़ा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पाकर जगम्मनपुर चौकी प्रभारी राजकुमार निगम मय कान्स्टेबल घटनास्थल पर पहुंचे वहां से घायल को प्राथमिक चिकित्सा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा भेजकर ट्रक को हिरासत में ले लिया । चौकी प्रभारी राजकुमार निगम ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular