ट्रेनों के संचालन को लेकर सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट: नवयुवक सेवा समिति के कायर्कतार्ओं की अगुवाई में बरगढ़ क्षेत्र के युवाओं व व्यापारियों ने बरगढ़ स्टेशन में सारनाथ व बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस के पुनः संचालन कराने को लेकर एडीआरएम को लिखित ज्ञापन सौंपा।
क्षेत्र के युवाओं व व्यापारियों ने कहा कि कोरोना काल के दौरान बरगढ़ स्टेशन में सारनाथ व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस का संचालन रोका दिया गया था। इन ट्रेनों का संचालन अभी तक शुरू न होने से क्षेत्रवासियों समेत व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इसी के तहत शुक्रवार को युवाओं व व्यापारियों ने एडीआरएम उतर मध्य रेलवे प्रयागराज को ज्ञापन देकर इन ट्रेनों का पुनः संचालन करवाने का आग्रह किया है।
इस मौके पर आकाश द्विवेदी, शुभम द्विवेदी, गोपाल रस्तोगी, अशोक मौयर्, अमन शुक्ला, सोमिल केसरवानी, बिजली जैन, दिनेश विश्वास, तुषार जायसवाल सहित अन्य व्यापारीगण व युवा मौजूद रहे।

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर