ट्रैक्टर और मोटर साईकल में जोरदार भिड़ंत।।
रामपुरा – माधौगढ़ स्थित रामपुरा रोड पर भोला ढावा के सामने हुया बड़ा हादसा।बाइक से जा रहे दो युवकों को सामने से आ रहे अज्ञात बाहन ने कुचला।दोनो युवकों को गम्भीर हालत में रामपुरा सीएससी में कराया गया।टैक्टर हादसा कर मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस मौजूद व घटना की सिनाख्त में जुटी रही।पहचान के मुताबिक दोनों युवक शिवबहादुर पुत्र अंगद सिंह उम्र करीब 40 वर्ष गम्भीर रुप से घायल व अर्जुन सिंह पुत्र राजबहादुर उम्र करीब 35 वर्ष की मौके पर हुई मौत। दोनो युवक ग्राम डिकौली माधौगढ़ के है। थाना रामपुरा व थाना माधौगढ़ पुलिस मौके पर अस्पताल में मौजूद। घटना सोमवार की शाम 7:30 के लगभग की।