ठंड के चलते राजापुर एसडीएम ने गरीबों को वितरित किए कंबल
राजापुर, चित्रकूट: उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने कमर्चारियों को निदेर्श दिए हैं कि बढ़ती ठंड के मद्देनजर सभी चिह्नित स्थानों पर अलाव जलाए जाएं। उन्होंने कई स्थानों पर अलाव का मुआयना भी किया।
एसडीएम ने बुधवार को गरीब बाबूलाल पुत्र चैबे के घर जाकर राशन सामग्री और कंबल दिया। लेखपाल को गरीबों को राशन काडर्, वृद्धावस्था पेंशन व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के निदेर्श दिए। कहा कि किसी भी समस्या होने पर लोग उनके नंबर पर फोन कर सकते हैं। एसडीएम ने शीतलहर को देखते हुए नगर पंचायत के द्वारा विभिन्न जगहों पर जलाए जा रहे अलावों का निरीक्षण किया। प्राचीन हनुमान मंदिर के पीछे पड़ी सरकारी जमीन का निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बीएन कुशवाहा, सभासद संतोष गगर्, कोटेदार राजकुमार, सदर कानूनगो जितेंद्र सिंह, सदर लेखपाल प्रदीप त्रिपाठी, दयाशंकर, अशोक सोनकर, शिवपूजन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।